दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना सब्सिडी के सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी - 19 रुपये महंगा हुआ गैस सिलिंडर

etvbharat
गैस सिलिंडर महंगा

By

Published : Jan 1, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 5:01 PM IST

16:11 January 01

नॉन सब्सडी एलपीजी की नई कीमतों पर कांग्रेस नेता सुष्मिता देव की प्रतिक्रिया

सुष्मिता देव का बयान

अखिल भारतीय नहिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने नए साल में महंगाई बढ़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक जनवरी को ही भारत सरकार ने आम आदमी की जेब को धक्का दे डाला. 

सुष्मिता देव ने कहा कि भारत सरकार ने रेलवे के किराये में बढ़ोतरी की है. सिर्फ यही नहीं बल्कि हमें यह सुनकर दुख हो रहा है कि उसने एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम भी बढ़ा दिया है. 

सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ सालों से देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है. आम जनता पर वार हो रहे हैं.' 

गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों की तुलना करें तो दिल्ली में पहले 695 मूल्य था जबकि जनवरी से एक सिलेंडर की मूल्य 714 रुपये हो चुका है.

कांग्रेस नेता ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा वार करते हुए कहा कि देश की जनता को उम्मीद थी कि नए साल में सरकार महंगाई से राहत देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

14:26 January 01

2019 में देश के चार महानगरों में नॉन सब्सडी एलपीजी की नई कीमतों का विवरण

2019 में देश के चार महानगरों में नई कीमतों का विवरण

12:58 January 01

LPG गैस महंगा

बढ़ी हुई कीमतों का विवरण

नई दिल्ली : बिना सब्सिडी के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कीमतों में बढ़ोतरी का विवरण जारी कर दिया है.

इससे पहले सरकार ने 31 दिसंबर, 2019 की शाम रेल किराए में भी बढ़ोतरी का एलान किया. साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है.

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने रेल किराया और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में वृद्धि को लेकर बुधवार को सरकार की आलोचना की है.

येचुरी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने साल की शुरुआत की. रेलवे में यात्री किराया बढ़ाने के बाद लोगों की आजीविका पर दूसरा हमला. और यह सब नौकरी जाने, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और ग्रामीण आय में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट के बीच हो रहा है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में रेल किराया बढ़ोतरी को नए साल पर मोदी सरकार का उपहार करार दिया.

Last Updated : Jan 1, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details