नई दिल्ली :राजधानी के थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने 14A के पास से एक पाकिस्तानी मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला बिना परमिशन नोएडा में प्रवेश कर रही थी. महिला 2007 से दिल्ली में रह रही थी और उसकी शादी 2005 में हुई है. महिला के पास जो वीजा है, वह सिर्फ दिल्ली में रहने का है, जबकि वह बिना अनुमति के नोएडा में भी दाखिल होने का प्रयास कर रही थी. महिला के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि पकड़ी गई महिला का नाम नौशीन नाज है. नौशीन नाज ने 2005 में दिल्ली के रहने वाले एक युवक से शादी की थी और 2007 से वह दिल्ली में रह रही है.
आरोपी महिला बिना वैध परमिशन के नोएडा पहुंची थी. गिरफ्तार महिला को सिर्फ दिल्ली में रहने की अनुमति है.
गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा-14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. महिला अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-135 स्थित पार्क में घूमने जा रही थी.