दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी की चपेट में कई दिग्गज, नेता-अभिनेता व खिलाड़ी भी संक्रमित - rich and powerful

कोरोना वायरस की तुलना तक्षक से की जा सकती है, जिसके दंश से राजा परीक्षित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, फर्क इतना है कि कोरोना से ठीक होकर लोग खुशी-खुशी घर भी लौट रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें, तो दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से लेकर देश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स से लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक, खेल जगत में नोवाक जोकोविच से लेकर शाहिद अफरीदी तक, कई दिग्गज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अतीत में इतनी भयानक महामारी शायद ही पहले देखी गई हो, जब गरीब से लेकर नामी-गिनामी लोग तक इसकी चपेट में आ गए हों.

no-virus-has-hit-so-many-rich-and-powerful-at-one-go
कोरोना वायरस कांसेप्ट फोटो

By

Published : Jul 17, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:01 PM IST

'डारि नाग ऋषि कंठ में, नृप ने कीन्हों पाप.

होनहार हो कर हुतो, ऋंगी दीन्हों शाप.'

प्रसिद्ध कुरुवंश के महान राजा परीक्षित की कथा तो आप सभी ने सुनी होगी. राजा को सात दिनों के अंदर सर्पदंश से मृत्यु का श्राप मिला था. हर संभव प्रयासों के बावजूद अंततः राजा की मृत्यु हो गई, क्योंकि वह तक्षक (सांपों के राजा) को फल के अंदर कीड़े के रूप में आने से नहीं रोक सका.

इसी तरह पूरी दुनिया के अधिकांश लोगों को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस को 21वीं सदी का तक्षक कहा जा सकता है. गनीमत यह है कि तक्षक के वितरीत इसके प्रभाव से लोग बच भी रहे हैं, और ठीक होकर खुशी से घर लौट रहे हैं.

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की बात करें, तो दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से लेकर देश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स से लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक, खेल जगत में नोवाक जोकोविच से लेकर शाहिद अफरीदी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

अगर सिर्फ भारत की बात करें, तो कई राज्यों के मंत्री-विधायक, आईएएस अधिकारी के साथ ही न्यायपालिका के कई लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए.

देश में कोरोना वायरस के मामलों की सूची में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. बता दें, बॉलीवुड और टेलीविजन के अभिनेता मुंबई में ही रहते हैं. यह वजह है कि देश में कोरोना से पीड़ित सितारों की सूची में भी महाराष्ट्र पहले स्थान पर है.

इस तरह से दो कैबिनेट मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, कुछ विधायक और लगभग दो दर्जन पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा दक्षिण मुंबई में एक इमारत पर भी इसका प्रभाव पड़ा, जहां कुछ समय के लिए शीर्ष नौकरशाहों को रहना होता था.

हालांकि इनमें से कई ऐसे हैं, जो वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए, लेकिन हर किसी का भाग्य ऐसा नहीं है. राज्य में पूर्व चुनाव अधिकारी और आईएएस अधिकारी नीला सत्यनारायण, जो अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती थीं, उनका गुरुवार को निधन हो गया.

कोरोना की चपेट में राजनेता...

  • मराठवाड़ा से भाजपा के पूर्व सांसद हरिभाऊ जावले की भी कुछ दिनों पहले कोरोना से मृत्यु हो गई.
  • इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड दोनों कैबिनेट मंत्रियों के लिए कोरोना का अनुभव काफी कठिन रहा.दोनों मंत्रियों को आईसीयू में 10 से भी ज्यादा दिन बिताने पड़े.
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव निलंगेकर (88) में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को उन्हें पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • कुछ अन्य नेताओं में पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल, भाजपा विधायक मुक्ता तिलक (लोकमान्य तिलक की बड़ी पोती), लातूर के भाजपा विधायक अभिमन्यु पंवार भी इस संक्रमण से बच नहीं सके.
  • वहीं दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, क्योंकि उन्होंने कई केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया था.

फिल्मी सितारे और कोरोना

बॉलीवुड की अगर बात करें, तो महानायक अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

इससे पहले 'बेबी डॉल' से ख्याति प्राप्त करने वालीं गायिका कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई थी, क्योंकि रिपोर्ट आने से ठीक पहले वे लखनऊ में एक समारोह में शामिल हुई थीं, जहां राजनीति, नौकरशाही और फिल्मी जगत के तमाम लोग थे. गनीमत रही कि उनमें से अधिकांश संक्रमित नहीं पाए गए.

ऐसे कई उदाहरण अन्य राज्यों में भी देखने को मिले हैं. जैसे कर्नाटक, जो प्रकोप से तुलनात्मक रूप से कम प्रभावित था, वहां कोरोना संक्रमित नेताओं की सूची बहुत लंबी है.

एक नजर उन मंत्री-विधायकों की सूची पर :

⦁ सीटी रवि- पर्यटन मंत्री

⦁ एम.के. प्रणेश- विधान परिषद सदस्य

⦁ भरत शेट्टी- मंगलौर विधायक

⦁ भगवंत खुबा- बीदर के सांसद

⦁ राजकुमार पाटिल - सेदम के विधायक

⦁ सुमलता- मंड्या से निर्दलीय सांसद

⦁ डॉ रंगनाथ- कुनिगल से विधायक

⦁ एन शिवन्ना - अनेकल से विधायक

⦁ डॉ अजय सिंह- जेवरगी से विधायक

⦁ टीडी राजेगौड़ा - श्रृंगेरी से विधायक

⦁ प्रसाद अब्बय्या - हुबली-धारवाड़ से विधायक

⦁ जनार्दन पुजारी- पूर्व केंद्रीय मंत्री

बता दें कि इनमें से कई नेता इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details