दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम के इस जिले में प्लास्टिक कचरे से बनाई जा रही हैं सड़कें

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम नो प्लास्टिक लाइफ फैंटास्टिक रखी गई है. देखें इस मुहिम की 52वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट...

campaign against plastic
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 1, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:56 PM IST

गुवाहटी : प्लास्टिक से निपटने के लिए असम ने अनूठी तरकीब अपनाई है. असम में अगल-अलग प्लास्टिक के टुकड़ों को मिलाकर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस तरकीब को गोलपारा जिले में बड़ी सराहना भी मिल रही है. जिले में बढ़ते कचरे की समस्या को देखते हुए इस पहल की शुरुआत की गई है.

लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन ऑफिसर बंजीत अधिकारी ने बताया कि नीति आयोग ने देश के 115 जिलों को पिछड़ा घोषित किया है और इनमें गोलपारा भी एक है. अप्रैल 2018 में गोलपारा जिले में कनेक्टिविटी 49% थी और नीति आयोग का बुनियादी मॉड्यूल ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार लाना है.

उन्होंने आगे बताया कि यही वजह है कि आयोग इस जिले के विकास पर पैनी निगाह बनाए हुए है. गोलपारा एक उभरता हुआ जिला है और इसलिए हम यहां के विकास में कोई बाधा नहीं आने देना चाहते.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश.

असम के गोलपारा जिले में एक ओर प्लास्टिक कचरा बढ़ रहा है, तो वहीं यहां सड़क निर्माण सामग्री की भी कमी है. इन दोनों से निपटने के लिए प्रशासन ने प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाने की तरकीब निकाली है.

यह कार्य गोलपारा के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत प्लास्टिक कचरे को मिलाकर 75 किलो मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी.

आंकड़ों की बात करें तो 75 में से 45 किलोमीटर सड़क का निर्माण 37,260 किलो प्लास्टिक से किया जा चुका है, जिसे सूरत से लाया गया था. वहीं, बाकी 30 किलो मीटर सड़क का निर्माण गोलपारा के ही प्लास्टिक कचरे से किया जाएगा.

ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक की बोतलों से बनाई जा रहीं ईंटें

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गंगा मैली न हो, इसलिए गौतम रोज बटोरते हैं कचरा

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम में बोतलों से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए सागौन की लकड़ी से ब्रश बनाते हैं कर्नाटक के आदिवासी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के कारण दिल और फेफड़े हो रहे प्रभावित, देखें खास रिपोर्ट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आंध्र के इस मंदिर में प्रतिबंधित है प्लास्टिक कवर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हिमाचल की 'कल्पना' देशवासियों के लिए बनी मिसाल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गुजरात की पेटलाड नगरपालिका कर रही है उल्लेखनीय प्रयास

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : केरल की पंचायत को कचरा मुक्त बना रही हैं महिलाएं

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details