दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीटीआईए पर अंतिम निर्णय के लिए कोई समय सीमा तय नहीं : विदेश मंत्रालय - Bilateral Trade and Investment Agreement

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 15वें भारत-यूरोपीय संघ के सम्मेलन में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौते (बीटीएआई) को लेकर अंतिम निर्णय के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई. लेकिन दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई है कि चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए दोनों मंत्रियों को जल्द से जल्द मिलना चाहिए.

vikas swaroop
विकास स्वरूप

By

Published : Jul 16, 2020, 1:43 PM IST

नई दिल्ली : 15वें भारत-यूरोपीय संघ के सम्मेलन में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौते (बीटीआईए) को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव के विकास स्वरूप ने कहा है कि बीटीआईए को अंतिम रूप देने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) को इस पर चर्चा करनी होगी.

विकास स्वरूप ने कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को विकसित करने के लिए रुचि और पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है. दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों, सुरक्षा, व्यापार और निवेश, आर्थिक सहयोग और विदेश नीति में संबंधों को उन्नत करने के लिए नए 2025 तक रणनीतिक साझेदारी की है.

उन्होंने कहा, '15वां भारत-ईयू शिखर सम्मेलन पूरा हो गया है. यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंध बहुत सक्रिय हैं. हमारे संबंध एक तरह से सभी आयामों को समाहित करते हैं. वस्तुओं को लेकर 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा व्यापार के साथ यूरोपीय यूनियन हमारी सबसे बड़ी व्यापार भागीदार है. हमारे बीच लगभग 40 बिलियन डॉलर का सेवा व्यापार भी है.'

विकास स्वरूप ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है, जिसका कुल संचयी निवेश 91 बिलियन डॉलर से भी अधिक है. उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया था. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते यह सम्मेलन डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया.

पढ़ें :-ईयू सम्मेलन में भारत ने जताई आतंकवाद से निबटने के लिए प्रतिबद्धता : विदेश मंत्रालय

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID-19 उपकरणों, टीके बनाने में तेजी लाने के लिए यूरोपीय संघ की वैश्विक पहल की सराहना की है.

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष जर्मनी की उर्सुला फॉन डेय लाएन ने भी यूरोपीय संघ के देशों को दवा उपलब्ध कराने के मामले में भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details