बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन करने लायक पार्टी नहीं है और वह गठबंधन धर्म का आदर नहीं करती.
राज्य में दो विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव में कर्नाटक कांग्रेस द्वारा जेडीएस के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना से इनकार करने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि जेडीएस की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था.
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रस्ताव जेडीएस से किसने दिया? हमारी तरफ से कोई भी कांग्रेस के दरवाजे पर उस तरह नहीं गया जैसे वह 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद एच डी देवगौड़ा के दरवाजे पर आए थे.'
कुमारस्वामी का इशारा कांग्रेस समर्थित पूर्ववर्ती सरकार की तरफ था जिसमें वह मुख्यमंत्री थे. पिछले साल दोनों पार्टियों के कुछ विधायकों के बागी तेवर के चलते यह सरकार गिर गई थी.