दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कुमारस्वामी बोले- गठबंधन करने के लायक नहीं कांग्रेस - गठबंधन की संभावना

कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उप चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इन उप चुनावों में कर्नाटक कांग्रेस के द्वारा जेडीएस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया है.

no-tie-up-with-congress-in-future-h-d-kumaraswamy
कांग्रेस गठबंधन करने लायक पार्टी नहीं है

By

Published : Oct 2, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 11:54 AM IST

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन करने लायक पार्टी नहीं है और वह गठबंधन धर्म का आदर नहीं करती.

राज्य में दो विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव में कर्नाटक कांग्रेस द्वारा जेडीएस के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना से इनकार करने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि जेडीएस की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रस्ताव जेडीएस से किसने दिया? हमारी तरफ से कोई भी कांग्रेस के दरवाजे पर उस तरह नहीं गया जैसे वह 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद एच डी देवगौड़ा के दरवाजे पर आए थे.'

कुमारस्वामी का इशारा कांग्रेस समर्थित पूर्ववर्ती सरकार की तरफ था जिसमें वह मुख्यमंत्री थे. पिछले साल दोनों पार्टियों के कुछ विधायकों के बागी तेवर के चलते यह सरकार गिर गई थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के लायक पार्टी नहीं है. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व वाली सरकार गिराई थी, जिससे यह साबित होता है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो सकता क्योंकि वह गठबंधन धर्म का सम्मान नहीं करती.'

उन्होंने कहा कि जब भी राज्य में गठबंधन की बात हो तो उसे कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन नहीं समझा जाना चाहिए.

पढ़ें :उप चुनाव में राष्ट्रीय दलों को रोकना चुनौती : कुमारस्वामी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जेडीएस और देवगौड़ा का नाम लेकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

विधानसभा में कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने तीन नवंबर को राज्य में होने वाले उप चुनाव के लिए किसी भी गठबंधन की संभावना से बुधवार को इनकार किया था.

Last Updated : Oct 2, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details