दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : खूबसूरत के साथ ही बेहद खतरनाक है ये जलप्रपात, जा चुकी है कई पर्यटकों की जान - तीरथगढ़ का झरना

बस्तर के खजाने से सबसे पहले ETV भारत आपके लिए लेकर आया है तीरथगढ़ के नजारे. बारिश का मौसम आते ही इस झरने की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इसकी खूबसूरती देखने पर्यटक यहां दौड़े चले आते हैं. लेकिन यहां सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं.

जलप्रपात की तस्वीर

By

Published : Aug 10, 2019, 9:57 PM IST

जगदलपुर: तीरथगढ़ झरना छत्तीसगढ़ के मनमोहन पर्यटन स्थलों में से एक है. बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. ये झरना जितना दिलकश है उनता खतरनाक भी है. झरने के किनारों पर न तो रेलिंग लगी हैं और न ही यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम हैं. और तो और यहां पर सुरक्षा निर्देशों का कोई साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. कई बार को सेल्फी के चक्कर में पर्यटक झरने से नीचे उतरने का जोखिम तक उठा लेते हैं, जो उनके लिए जानलेवा हो सकता है.

नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
पहले भी इस जल प्रपात में पर्यटकों की लापरवाही की वजह से कई हादसे हो चुके हैं और इस दौरान कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं, बावजूद इसके शासन और प्रशासन ने यहां सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त करने की जहमत तक नहीं उठाई.

देखें वीडियो.

पढ़ें-तमिलनाडु: पिता के मृत शरीर को सामने रखकर बेटे ने रचाई शादी

कलेक्टर ने दिया आश्वासन
हालांकि पुलिस अधिकारी कहना है कि झरने की सेफ्टी को लेकर कोई मांग पत्र हमें नहीं मिला है. लेकिन हमारी ओर से मीटिंग लेकर झरने की सुरक्षा के कदम उठाने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details