भुवनेश्वर :देश में इस वक्त गंभीर जलवायु परिवर्तन देखने को मिल रहा हैं. अभी लोग भारी बारिश, बाढ़ और सूखे से परेशान थे, तभी एक चक्रवाती तूफान 'महा' ने देश के कुछ तटीय हिस्सों में दस्तक दे दी है.
हालांकि भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'महा' मंगलवार सुबह निम्न स्तर में तब्दील हो जाएगा और इसके साथ ही दिन में गहरे बादल रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में 5 से 7 नवम्बर तक कोई बारिश नहीं होगी, हालांकि 8 नवम्बर को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 9 नवम्बर को तेज बारिश होने की उम्मीद है.
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा 'अवसाद पारादीप तट से दक्षिण-पूर्व दिशा में 920 किलोमीटर और खेपुपारा (बांग्लादेश) के दक्षिण-पश्चिम से 1000 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में पड़ा है.