नई दिल्लीः केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि रेलवे के निजीकरण का 'कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय राष्ट्रीय हित में नई लाइनों और परियोजनाओं के लिए पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के आधार पर निवेश आमंत्रित करेगा.
रेलवे अनुदान के पर मुद्दे पर बोले गोयल
रेल मंत्री गोयल ने लोकसभा में रेलवे के लिए अनुदान की मांगों के मुद्दे पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'रेलवे के निजीकरण का कोई सवाल ही नहीं है. इसका निजीकरण नहीं किया जा सकता है. हालांकि, अगर हमें रेलवे में सुविधाएं बढ़ानी हैं, तो हमें निवेश की जरूरत पड़ेगी. इसलिए हमने पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. हम कुछ इकाइयों को कॉर्पोरेट में भी बदलेगें.'