दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम येदियुरप्पा ने कहा- बेंगलुरु में लॉकडाउन बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्नाटक से ऐसी खबरें थीं कि बेंगलुरु में लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. इन खबरों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरु में लॉकडाउन बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन कोई उपाय है. बता दें कि बेंगलुरु में 14 से 22 जुलाई तक लॉकडाउन है. पढ़ें पूरी खबर...

yediyurappa
बीएस येदियुरप्पा

By

Published : Jul 17, 2020, 10:16 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन, कोरोना वायरस को नियंत्रित करने का समाधान नहीं है और बेंगलुरु में उसे बढ़ाने का सरकार के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है. बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि के चलते ऐसी अटकलें आने लगने लगी थीं कि वर्तमान लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इस संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने के लिए इतने समय की जरूरत होती है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में येदियुरप्पा ने कहा, 'लॉकडाउन कोरोना को नियंत्रित करने का समाधान नहीं है और बेंगलुरु में उसे बढ़ाने का सरकार के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है.'

मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में कोविड-19 की स्थिति पर आठ जोनों के प्रभारी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ शुक्रवार को यहां बैठक की.

बता दें कि इससे पहले भी लॉकडाउन की पूर्व संध्या पर येदियुरप्पा ने कहा था कि सरकार की बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बढ़ाने की योजना नहीं है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन शुक्रवार को शहर के महापौर एम. गौतम कुमार और आयुक्त बी एच अनिल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

पढ़ें :कोविड-19 : बेंगलुरु के बाद अब धारवाड़ और दक्षिण कन्नड जिलों में लॉकडाउन

उन्होंने कहा कि उनकी निजी राय है कि 15 दिनों का लॉकडाउन अच्छा होगा, क्योंकि इस संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने के लिए इतने समय की जरूरत होती है.

विपक्षी कांग्रेस ने भी विशेषज्ञों की राय लेकर कम से कम 15 दिनों के लॉकडाउन लगाने की मांग की थी.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे ने ट्वीट किया, 'माननीय मुख्यमंत्री, आपने बेंगलुरु में लॉकडाउन लगाया है लेकिन इस लॉकडाउन से परिणाम की उम्मीद करना मुश्किल है जो बस लगाने की खातिर लगाया गया है.'

उन्होंने लिखा, 'विशेषज्ञ की राय लीजिए और बेंगलुरु में कम से कम 15 दिनों के लिए कठोर लॉकडाउन लगाइए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो भगवान आ जाए तो भी बेंगलुरु को बचाना मुश्किल होगा.'

मुख्यमंत्री की बैठक में हिस्सा लेने के बाद राजस्व मंत्री आर अशोका ने कहा, 'लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. मैं मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद यह बात कह रहा हूं. सरकार के सामने ऐसा कोई विचार नहीं है.'

पढ़ें :कर्नाटक के सीएम घर से करेंगे काम, कार्यालय के कर्मचारी कोरोना संक्रमित

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री को विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिली और बैठक में उस पर चर्चा हुई. यदि हम लॉकडाउन जारी रखते हैं तो हम उसे जारी रखते ही रह जाएंगे.'

मंत्री ने कहा कि जहां जरूरी है, उन स्थानों को सील करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

शहर में 16 जुलाई को कोरोना-19 के मामले 51,422 तक पहुंच गए, जिनमें से 1,032 मरीजों की जान चली गयी जबकि 19,729 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details