बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन, कोरोना वायरस को नियंत्रित करने का समाधान नहीं है और बेंगलुरु में उसे बढ़ाने का सरकार के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है. बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन है.
कोरोना संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि के चलते ऐसी अटकलें आने लगने लगी थीं कि वर्तमान लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इस संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने के लिए इतने समय की जरूरत होती है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में येदियुरप्पा ने कहा, 'लॉकडाउन कोरोना को नियंत्रित करने का समाधान नहीं है और बेंगलुरु में उसे बढ़ाने का सरकार के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है.'
मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में कोविड-19 की स्थिति पर आठ जोनों के प्रभारी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ शुक्रवार को यहां बैठक की.
बता दें कि इससे पहले भी लॉकडाउन की पूर्व संध्या पर येदियुरप्पा ने कहा था कि सरकार की बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बढ़ाने की योजना नहीं है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन शुक्रवार को शहर के महापौर एम. गौतम कुमार और आयुक्त बी एच अनिल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
पढ़ें :कोविड-19 : बेंगलुरु के बाद अब धारवाड़ और दक्षिण कन्नड जिलों में लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि उनकी निजी राय है कि 15 दिनों का लॉकडाउन अच्छा होगा, क्योंकि इस संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने के लिए इतने समय की जरूरत होती है.