दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामले की जांच में एजेंसियों पर दबाव नहीं : केंद्रीय मंत्री - केंद्रीय मंत्री

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने तमिलनाडु में कहा, केरल के सोना तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों पर केंद्र का कोई दबाव नहीं है. एजेंसियां स्वतंत्र तरीके से जांच कर रही हैं.

मुरलीधरन
मुरलीधरन

By

Published : Nov 23, 2020, 9:43 PM IST

कोयंबटूर : विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सोमवार को कहा कि केरल के सोना तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों पर आरोपियों से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ बयान दिलवाने के लिए केंद्र का कोई दबाव नहीं है.

केरल के भाजपा नेता मुरलीधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय हो या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआई), जांच एजेंसियों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है. एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और स्वतंत्र तरीके से जांच कर रही हैं.

स्वप्ना सुरेश ने लगाए थे आरोप
पिछले दिनों सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश का एक ऑडियो क्लिप आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में केरल के मुख्यमंत्री विजयन का नाम लेने के लिए केंद्रीय एजेंसियां उनपर दबाव डाल रही हैं. विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन से इसी मामले में प्रतिक्रिया के लिए पूछा गया था. तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से राजनयिक से सोना की जब्ती के मामले में केंद्रीय एजेंसियां-एनआईए, सीमा शुल्क विभाग और ईडी अलग-अलग जांच कर रही हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि कानूनों पर कांग्रेस के विरोध को लेकर विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि इन कानूनों से किसानों को फायदा होगा और वे अपनी मर्जी से कहीं भी अपने उत्पाद बेच सकेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना मुरलीधरन ने कहा कि केरल में वायनाड के सांसद को राज्य में कृषि की जमीनी हकीकत को जानना चाहिए और पार्टी कार्यकर्ताओं को बताना चाहिए कि कृषि उत्पाद बेचने में कोई पाबंदी नहीं है.

पढ़ें- सोना तस्करी मामला : एनआईए ने केरल में पांच स्थानों पर की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details