मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत के साथ उनकी बैठक के दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे. यह बैठक उसी पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी और मैंने कुछ शर्तें रखी थीं. मैं चाहता था कि इसे बगैर किसी काट-छांट के प्रकाशित किया जाए.
सरकार बनाने के लिए कोई चर्चा नहीं की
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए कोई चर्चा नहीं की. इसकी कोई आवश्यकता नहीं है. लोग इस सरकार के काम करने के तरीके से नाराज हैं. हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. जिस दिन यह सरकार गिर जाएगी, हम जवाब देंगे कि वैकल्पिक सरकार कैसे बनेगी. हम सरकार बनाने की जल्दी में नहीं हैं.
राजनीतिक उठापठक और तरह-तरह के कयास
शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से सांताक्रूज ग्रैंड हयात होटल में मुलाकात की. गठबंधन से अलग होने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने लगभग दो घंटे बातचीत की. बैठक के बाद राजनीतिक उठापठक और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गठबंधन कर सरकार तो बना ली, लेकिन इनके बीच आपसी खींचतान नहीं खत्म हो रही है. इसके अलावा जब राजस्थान में भी सियासी घमासान मचा तो महाराष्ट्र का गठबंधन फिर कमजोर दिखने लगा. वहीं इस बैठक को लेकर भाजपा ने कहा है कि इस बैठक को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.