दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना के रहते कोई हमारी एक इंच भूमि नहीं कब्जा सकता : रक्षा मंत्री - our one inch of land

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आज देश को भरोसा है कि आपके तैनात रहते कोई भी ताकत हमारी एक इंच भूमि पर कब्जा नहीं कर सकती. यदि किसी ने यह दुस्साहस किया, तो उसे उसके भारी परिणाम भुगतने पड़े हैं और आगे भी भुगतने पड़ेंगे.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

By

Published : Aug 14, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 7:10 PM IST

नई दिल्ली :रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ट्वीट करते हुए कहा है कि आज देश को भरोसा है कि सेना के रहते कोई भी एक इंच भूमि पर कब्जा नहीं कर सकता.

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, आज देश को भरोसा है कि आपके तैनात रहते कोई भी ताकत हमारी एक इंच भूमि पर कब्जा नहीं कर सकती. यदि किसी ने यह दुस्साहस किया, तो उसे उसके भारी परिणाम भुगतने पड़े हैं और आगे भी भुगतने पड़ेंगे.

उन्होंने आगे कहा, इसके अतिरिक्त एक्स ग्रेशिया राशि को चार गुना बढ़ाकर प्रति बैटल कैजुअल्टी (घातक) एवं बैटल कैजुअल्टी (विकलांगता 60 प्रतिशत एवं उससे अधिक) को मौजूदा दो लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया गया है.

राजनाथ सिंह का टवीट

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, सरकार ने 10 वर्ष से कम राष्ट्र की अप्रतिम सेवा के दौरान विकलांग हो जाने वाले हमारे सशस्त्र बल कार्मिकों को भी अमान्य पेंशन देने का निर्णय लिया है. पहले यह पेंशन केवल 10 वर्ष या उससे अधिक सेवा करने वाले सशस्त्र बल कार्मिकों को ही दी जाती थी.

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करने के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी पत्र 23 जुलाई को जारी कर दिया है और इस प्रकार संगठन में बड़ी भूमिकाओं के निर्वहन के लिए महिला अधिकारियों को अधिकार संपन्न बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में उनके जन्मदिन पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग सुरंग का नाम अटल सुरंग कर दिया. इस 8.8 किलोमीटर लंबी सुरंग के सितंबर 2020 तक पूरी होने की संभावना है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details