नई दिल्ली : देशभर में रोजाना कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर सामने आई है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिनों में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निदेशकों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि तीन सौ से अधिक जिलों में अभी तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और जिन 129 जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें 'हॉटस्पॉट' घोषित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान इस पर है कि संक्रमण हॉटस्पॉट घोषित किए गए जिलों से बाहर न फैले.