दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले सात दिनों में देश के 80 जिलों में नहीं मिला कोरोना मरीज : हर्षवर्धन - सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिनों में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है. जानें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने क्या कुछ कहा...

no new case of corona in 80 district says harsh vardhan
पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया

By

Published : Apr 29, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली : देशभर में रोजाना कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर सामने आई है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिनों में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निदेशकों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि तीन सौ से अधिक जिलों में अभी तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और जिन 129 जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें 'हॉटस्पॉट' घोषित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान इस पर है कि संक्रमण हॉटस्पॉट घोषित किए गए जिलों से बाहर न फैले.

पढ़ें :खतरनाक साबित हो सकती है प्लाज्मा थेरेपी : स्वास्थ्य मंत्रालय

हर्षवर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग और उसके 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा किए गए अनुसंधान की समीक्षा की और निर्देश दिया कि एंटीबाडी जांच उपकरण, पीसीआर आधारित जांच उपकरण और कोविड-19 के टीके के विकास कार्य में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत तेजी लाई जाए.

मंत्री ने कहा कि पिछले सात दिनों में 80 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा पिछले 21 दिन में 39 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है और पिछले 28 दिन में 17 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details