दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम का देशवासियों को भरोसा- कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, साथ मिलकर काम करें - कोरोनावायरस के छह नए संदिग्ध मामले

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर बैठक की. इस दौरान पीएम ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा, घबराने की जरूरत नहीं है, बस ध्यान रखने की जरूरत है.

no-need-to-panic-says-pm-after-review-meeting-over-covid-19
कोरोनावायरस से घबराए नहीं, साथ मिलकर काम करें

By

Published : Mar 3, 2020, 11:32 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा से कोरोना वायरस के छह नए संदिग्ध मामले सामने आने के बाद लोगों से न घबराने और साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं है. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. खुद की सुरक्षा के लिए छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम उठाएं.'

पीएम मोदी ने साथ ही एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें सामान्य साफ-सफाई के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसमें लगातार हाथ धोने और आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचने के लिए कहा गया है, ताकि वायरस न फैले.

कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय

ट्वीट में एक नियंत्रण कक्ष की भी जानकारी दी गई है.

कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय

पढ़ें :कोरोना वायरस : 'मिलन' नौसेना अभ्यास स्थगित, कई राज्यों में मिले संदिग्ध मामले, भारत अलर्ट

इससे पहले दिन में, संसद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोदी के बीच स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

उल्लेखनीय है कि आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के छह संदिग्ध और लखनऊ से एक संदिग्ध की पहचान की गई. इससे पहले दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में एक-एक मामले की जानकारी सामने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details