कोलकाता :अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने शनिवार को उनका डायलिसिस नहीं करने का फैसला किया. उनका इलाज रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनके रक्तचाप और हृदय की स्थिति सामान्य है, लेकिन हीमोग्लोबिन की कमी के कारण उन्हें खून चढ़ाया गया है और प्लेटलेट्स भी दिए गए हैं.
इससे पहले बीते बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनका पहले दौर का डायलिसिस किया गया था. चटर्जी का इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
उनका इलाज कर रहे डॉक्टर अरिंदम कर ने कहा कि सौमित्र का स्वास्थ्य पिछले चार दिनों से स्थिर है. उनका रक्तचाप सामान्य है. ऑक्सीजन सैचुरेशन भी 95 से 100 प्रतिशत है. वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं.