नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए अब लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौर से सीख लेते हुए चिड़ियाघर प्रशासन चिड़ियाघर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह संपर्क रहित करने की योजना तैयार की है. ऐसे में पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है.
वहीं, इसको लेकर चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो और उन्हें लंबी कतारों में खड़ा न होना पड़े. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जा सके. इसको लेकर यह पहल की गई है.
ई-टिकट की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चिड़ियाघर में पर्यटकों को आरएफआईडी (रेडियो आवृत्ति पहचान) तकनीक के तहत प्रवेश दिया जाएगा, जिस पर काम चल रहा है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली चिड़ियाघर 18 मार्च से ही बंद है. वहीं अब जब दिल्ली के सभी पर्यटन स्थल लोगों के लिए खोले जा चुके हैं, ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली चिड़ियाघर भी जल्द खोला जा सकता है.
चिड़ियाघर प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम करने शुरू कर दिए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अब चिड़ियाघर घूमने वाले पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था शुरू की जाएगी, यानी पर्यटकों को खिड़की से टिकट खरीदने की बजाय डिजिटल टिकट मिल सकेगी.
मोबाइल ऐप के जरिये भी प्रवेश प्रक्रिया की सुविधा होगी शुरू
चिड़ियाघर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में अब पर्यटक चिड़ियाघर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे.