बेंगलुरु : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण ने बताया कि बेंगलुरु सहित कुछ जिलों में केवल कल सुबह तक ही लॉकडाउन है. वहीं अब राज्य में कहीं भी लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. एक प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिलाधिकारी द्वारा घोषित लॉकडाउन कल से निष्प्रभावी हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य 30 से 31 जुलाई 2020 तक 12वीं के छात्रों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा शुरू करेगा, सभी छात्र परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और अन्य राज्य के छात्रों और अभिभावकों को पृथक रहने से 96 घंटे की छूट दी जा रही है.