दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्द्धमान जंक्शनः ममता ने कहा नहीं थी कोई जानकारी - ममता बनर्जी

केंद्र ने बर्द्धमान रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर बटुकेश्वर दत्त के नाम पर रखने का प्रस्ताव जारी किया है. जिसे लेकर ममता ने यह कहकर नाराजगी जताई है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. पढ़ें पूरी खबर....

डिजाइन इमेज.

By

Published : Jul 22, 2019, 10:41 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार बर्द्धमान रेलवे जंक्शन का नाम बदलने के प्रस्ताव से वाकिफ नहीं है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बर्द्धमान रेलवे जंक्शन का नाम बदलने का प्रस्ताव जारी किया था, जिसपर ममता ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि उनसे इस बारे में किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया है.

पूर्व रेल मंत्री बनर्जी ने कहा कि स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को लागू करने से पहले उनकी सरकार की मंजूरी जरूरी है.

गौरतलब है कि केंद्र ने बर्द्धमान जंक्शन का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त के नाम पर उसका नाम रखने का प्रस्ताव रखा है.

मुख्मयंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ' मैं दो बार रेल मंत्री थी. यदि आप किसी स्टेशन का नाम बदलना चाहते हैं तो आपको राज्य सरकार से उस प्रस्ताव पर मंजूरी लेना आवश्यक होता है. और यही व्यवस्था है. व्यवस्था के हिसाब से केंद्र सरकार का काम नाम का प्रस्ताव रखना होता है और राज्य सरकार उसे मंजूरी दी है.'

पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें! नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी अब इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकर चलेगी

उन्होंने कहा, मुझे (नाम बदलने के प्रस्ताव के बारे में) कोई जानकारी नहीं है. यह तो भाजपा का प्रस्ताव है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि कभी एक राजनीतिक दल सरकार में होगा तो कभी कोई अन्य राजनीतिक पार्टी सत्ता में आएगी.

आपको बता दें कि, जिन बटुकेश्वर दत्त के नाम पर जंक्शन का नाम बदलने की बात की जा रही है, उन क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का जन्म बर्द्धमान जिले में हुआ था.

गृह राज्यमंत्री और बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय शनिवार को उस मकान पर गये थे जहां दत्त आजादी के बाद ठहरे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details