नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों को आयकर के नोटिस भेजे जाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसके तहत आज उन्होंने मध्य कोलकाता में प्रदर्शन शुरू किया, इस बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने कहा कि विभाग की ओर से दुर्गा पूजा कमेटियों को किसी भी तरह का नोटिस नहीं भेजा गया है.
बता दें, CBDT ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि आयकर विभाग द्वारा दुर्गा पूजा कमिटियों को नोटिस भेजा गया है. लेकिन ये बिल्कुल गलत है. CBDT ने एक बयान जारी कर ममता को जोरदार झटका दिया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा, 'दुर्गा पूजा कमिटियों को कोलकाता में इनकम टैक्स की तरफ से नोटिस भेजा गई हैं. रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि दुर्गा पूजा कमिटी फोरम को पिछले कुछ हफ्तों में इनकम टैक्स नोटिस भेजे गए थे.'