दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NRC के नाम पर किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक को नहीं होगा कोई नुकसान: सोनोवाल - गुवाहाटी में बम विस्फोट

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों ने मिलकर एनआरसी पर विशेष बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर..

सर्बानंद सोनोवाल

By

Published : May 20, 2019, 4:23 PM IST

Updated : May 20, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को दोहराया है कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के नाम पर किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्हें कोई खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा.

सोनोवाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम 31 जुलाई को अंतिम एनआरसी प्रकाशित करेंगे. हम असम के लोगों से आपत्तियों के समक्ष पेश होने का अनुरोध करते हैं.

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने जताया जीत का विश्वास, देखें

सोनोवाल ने एनआरसी अद्यतन कार्य की प्रगति पर राजनाथ सिंह को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि NRC वास्तविक भारतीय नागरिकों की पहचान करेगा और अवैध विदेशियों का पता लगाएगा.

सोनोवाल ने कहा, असम के लोग बहुत ही मिलनसार हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में शांति बनी रहे.

हाल ही में गुवाहाटी में हुए बम विस्फोटों का उल्लेख करते हुए सोनोवाल ने कहा कि असम पुलिस ने बहुत कम समय में हमलावरों को गिरफ्तार करके एक सराहनीय काम किया है.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का बयान, देखें

सोनोवाल ने कहा हम किसी भी कीमत पर किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

पढ़ेंः '2014 में जैसी जीत यूपी में मिली थी, 2019 में बंगाल में मिलेगी'

बता दें कि संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने गुवाहाटी शहर के बीचोबीच एक ग्रेनेड विस्फोट किया था. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : May 20, 2019, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details