दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोच्चि एयरपोर्ट पर कोरोनावायरस की जांच, नहीं मिला एक भी संक्रमित यात्री

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पिछले दो दिनों में विभिन्न उड़ानों के 28 यात्रियों की चिकित्सीय जांच की गई. उनकी यह जांच कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई. फिलहाल इस जांच में एक भी यात्री संक्रमित नहीं पाया गया.

etvbharat
वायरस के संक्रमण की जांच

By

Published : Jan 22, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:47 AM IST

कोच्चि : कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पिछले दो दिनों में विभिन्न उड़ानों के 28 यात्रियों की चिकित्सीय जांच की गई. कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए इन यात्रियों की जांच की गई. फिलहाल इनमें एक भी यात्री संक्रमित नहीं पाया गया.

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के इस बीमारी से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया.

प्रवक्ता ने बताया कि वैसे यात्रियों की जांच की गई, जो प्रभावित इलाकों से ‘सीधे तौर पर नहीं आए’ थे, बल्कि वे यहां फ्लाइट बदलने के लिए उतरे थे. ऐसे यात्रियों को जांच से गुजरना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट: खराब मौसम के चलते 5 उड़ानें हुईं डायवर्ट

अधिकारी ने बताया कि जांच में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा संकट की कोई स्थिति नहीं है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details