दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन संभव नहीं - पीसी चाको

पार्टी ने AAP के साथ गठबंधन पर दिया जवाब. कांग्रेस के मुताबिक AAP की शर्तें बढ़ती जा रही हैं.

By

Published : Apr 12, 2019, 6:23 PM IST

ईटीवी भारत से बात करते पीसी चाको

नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन के कयासों के बीच कांग्रेस ने स्थिति साफ की. कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने गठबंधन का प्रस्ताव भेजा है लेकिन उनकी शर्तों के कारण ये गठबंधन नहीं हो सकता है. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 'आप' पार्टी से बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन का प्रस्ताव मिला है और इस मामले में आप नेता संजय सिंह से बात भी की है लेकिन आप पार्टी की शर्तों के चलते उनसे गठबंधन नहीं हो सका.

ईटीवी भारत से बात करते पीसी चाको

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी को हराने के लिए जहां से भी गठबंधन का प्रस्ताव मिलेगा, वहां पार्टी गठबंधन का प्रयास करेगी.

चाको ने बताया कि प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर आप और तीन पर कांग्रेस को चुनाव लड़ना था, लेकिन आप की शर्तें बढ़ती चली गईं.

यह भी पढ़ें- राफेल पर राहुल की टिप्पणी के खिलाफ अवमानना याचिका

उन्होंने कहा कि आप पार्टी अब दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि इन राज्यों में स्थिति दिल्ली से अलग है. चाको ने बताया कि पार्टी ने दिल्ली में गठबंधन के विकल्प को आखिर तक खुला रखा लेकिन अब संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details