नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन के कयासों के बीच कांग्रेस ने स्थिति साफ की. कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने गठबंधन का प्रस्ताव भेजा है लेकिन उनकी शर्तों के कारण ये गठबंधन नहीं हो सकता है. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 'आप' पार्टी से बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन का प्रस्ताव मिला है और इस मामले में आप नेता संजय सिंह से बात भी की है लेकिन आप पार्टी की शर्तों के चलते उनसे गठबंधन नहीं हो सका.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी को हराने के लिए जहां से भी गठबंधन का प्रस्ताव मिलेगा, वहां पार्टी गठबंधन का प्रयास करेगी.