नई दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा का चुनाव प्रचार शनिवार शाम 5:00 बजे के बाद खत्म हो जाएगा. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में सभी पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी चुनाव प्रचार के दौरान कम सक्रिय दिखीं.
दरअसल, महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साथ है. महाराष्ट्र में कांग्रेस, शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ लड़ रही है. यहां मुकाबले में भाजपा-शिवसेना के साथ कुछ अन्य दलों की महायुति है.
हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ है. कई नेता बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने और जीत का दावा भी कर चुके हैं. इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से यह जानकारी दी गई कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हरियाणा में होने वाली एकमात्र चुनावी रैली में किसी कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महाराष्ट्र में होने वाली रैली में भी सोनिया गांधी हिस्सा नहीं लेंगी.
सोनिया गांधी की भूमिका के सवाल पर कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा कहते हैं कि सोनिया गांधी बड़ी नेता है और निर्देश देने का काम करती हैं. निर्देश देने के लिए जरूरी नहीं है कि मैदान में हमेशा कमांडर खुद उतरे.
जगदीश शर्मा कहते हैं कि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए खुद पुलिस कमिश्नर हमेशा सड़क पर नहीं उतरता. उन्होंने कहा कि सोनिया नरेंद्र मोदी बनना नहीं चाहतीं, वे कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. बता दें कि जगदीश शर्मा राहुल प्रियंका सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.