श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले डीडीसी चुनावों के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीदवारों की सुरक्षा से लेकर मतदान और मतगणना तक सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है.
उन्होंने गुपकार गठबंधन की शिकायतों के बारे में बात करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत किसी भी उम्मीदवार को चुनाव प्रचार से नहीं रोका गया है. अगर हमें कहीं से भी ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.