दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई : सीआरपीएफ - प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सीआरपीएफ ने बयान दिया है कि उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. लखनऊ दौरे पर प्रियंका ने स्कूटर पर पीछे बैठकर यात्रा की. इसे लेकर सीआरपीएफ ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया था.

CRPF on priyanka gandhi
लखनऊ में स्कूटी से जातीं प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 30, 2019, 3:53 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के हालिया लखनऊ दौरे में उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं हुई. इसके विपरीत सीआरपीएफ ने ही आरोप लगा दिया कि प्रियंका गांधी ने स्कूटर पर यात्रा कर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिली 'Z+' सुरक्षा घेरे के तहत उन्हें सशस्त्र कमांडो मुहैया कराने वाले बल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता ने बिना पूर्व सूचना दिए यात्रा की, इसलिए सुरक्षा के इंतजाम पहले से नहीं किए जा सके.

बयान में कहा गया है, 'यात्रा के दौरान उन्होंने बिना निजी सुरक्षा अधिकारी के, उस असैन्य वाहन का इस्तेमाल किया, जो बुलेट रोधी नहीं था.' बयान के अनुसार, प्रियंका ने स्कूटी पर लिफ्ट ली, वह स्कूटी पर पीछे बैठ कर चली गईं.

सीआरपीएफ ने कहा कि सुरक्षा अवरोध के बावजूद उसने कांग्रेस नेता को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई.

उसने कहा, 'सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को सुरक्षा में ऐसी चूक की जानकारी दे दी गई है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने की सलाह भी दी गई है. '

पढ़ें-उत्तर प्रदेश : प्रियंका को लेकर जाने वाली स्कूटी के मालिक का चालान कटा

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी 28 दिसंबर को लखनऊ में थीं और उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उनके सुरक्षा कर्मियों को धमकियां दीं तथा उन्हें आगे न जाने की चेतावनी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details