दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का बड़ा ऐलान, ममता की पार्टी से नहीं होगा गठबंधन - ETV bharat

बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.

बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा

By

Published : Feb 9, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Feb 9, 2019, 4:48 PM IST

कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नैतिक समर्थन देने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन चुनाव के लिए उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने इसकी पुष्टि की है.

देखें सोमेन मित्रा का बयान.

मित्रा ने कहा कि पार्टी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगी. चार दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी ऐसी ही बात कही थी. ईटीवी भारत से बातचीत में चौधरी ने यहां तक दिया था कि राहुल गांधी केन्द्र की राजनीति करें, लेकिन राज्य कांग्रेस सारदा घोटाले में सीबीआई की भूमिका का समर्थन किया था.

पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग केस: चार घंटे से ED कार्यालय में हैं रॉबर्ट वाड्रा, तीसरी बार पेशी

बता दें, सोमेन मित्रा पहले टीएमसी सांसद थे, लेकिन अब वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस प्रदेश में अकेले ही लड़ेगी.

गौरतलब है कि लंबे समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस और टीएमसी का गठबंधन होगा या नहीं. ऐसे में कांग्रेस नेता का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.

Last Updated : Feb 9, 2019, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details