नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने वीजा नियमों तथा सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 12 देशों के 46 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 12 आरोपपत्र दाखिल किया है. इसके साथ पुलिस ने 36 देशों से जुड़े 956 विदेशी नागरिकों के खिलाफ अब तक 59 आरोपपत्र दाखिल किए हैं.
केंद्र ने इन लोगों का वीजा रद्द कर दिया है और उनके नाम को काली सूची में डाल दिया गया है. विदेशी नागरिकों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और फिलहाल वे दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मंजूर विभिन्न स्थानों पर रह रहे हैं.
दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर के सामने एक मुख्य आरोपपत्र और 11 पूरक आरोपपत्र दाखिल किया.
शुक्रवार को दाखिल आरोपपत्र में आरोपी के तौर पर विदेशी नागरिकों के नाम हैं. इनमें इथियोपिया के एक, सूडान-बांग्लादेश और थाइलैंड के दो-दो, मलेशिया, सऊदी अरब, ट्यूनीशिया, कजाकिस्तान और फ्रांस के एक-एक नागरिक, म्यामां के चार, श्रीलंका के तीन और इंडोनेशिया के 27 नागरिकों के नाम हैं.
विभिन्न अपराधों के लिए दंड प्रावधान के तहत छह महीने से आठ साल की सजा हो सकती है.