नई दिल्लीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि देश में तस्करी के मामलों में पहले के मुकाबले में कमी आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर साथ काम करना होगा.
बता दें, राय नई दिल्ली में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित 'मैस्केरेड 2019' शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने तस्करी और नकली उत्पाद पर कहा कि पूरे विश्व में जितना व्यापार हो रहा है, उसका 3.3 प्रतिशत नकली व्यापार हो रहा है, यह आकड़ा बहुत ही बड़ा है.
नित्यानंद राय का तस्करी पर बयान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य है और उसे प्राप्त करने में कहीं से भी ना ही मिलावटी विचार चलेगा, ना ही मिलावटी व्यापार चलेगा और ना ही किसी प्रकार की मिलावटी तस्करी या जालसाजी को बर्दाश्त की जाएगी'.
ये भी पढ़ेंः महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिकः रिपोर्ट
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने फिक्की से अनुरोध किया कि वह गृह मंत्रालय समेत ऐसे मंत्रालयों को अपने सुझाव भेजें जो देश में हो रही तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिये कुछ नए कदम उठा सकें और देश से तस्करी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.