दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश का केजरीवाल पर तंज- दिल्ली में कुछ लोगों की दिलचस्पी काम से अधिक प्रचार में

जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक चुनावी रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. वह आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार एससीएल गुप्ता के पक्ष में प्रचार के लिए आए थे. गुप्ता दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. जानें विस्तार से...

nitish-says-some-people-in-delhi-more-interested-in-publicity-than-work
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमा

By

Published : Feb 2, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की दिलचस्पी काम से ज्यादा प्रचार में है. उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए कार्यों पर सवाल भी उठाए.

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख नीतीश कुमार आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार एससीएल गुप्ता के पक्ष में प्रचार के लिए आए थे. गुप्ता दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

नीतीश ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, 'कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार और विज्ञापन में अधिक है. हम वह नहीं करते.'

उन्होंने कहा, 'जिन लोगों को दिल्ली में शासन का जनादेश मिला उन्होंने कुछ नहीं किया.'

गौरतलब है कि भाजपा दिल्ली में विधानसभा चुनाव जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के साथ गठबंधन में लड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2020: योगी की सभा से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कार्यकर्ताओं में खुशी

कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद बिहार ने शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्रों तथा सड़क और परिवहन आधारभूत ढांचे के मामले में अभूतपूर्व काम किया.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details