पटना :कुछ समय से नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे जेडीयू नेता प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है.
प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड में शामिल कैसे हुए इस पर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में शामिल करने का फैसला उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर किया था.
दरअसल बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए कुमार प्रशांत किशोर के हालिया बयानों पर जवाब दे रहे थें. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या आप जानते हैं कि पार्टी में वह (प्रशांत किशोर) कैसे शामिल हुए? अमित शाह ने मुझे उन्हें शामिल करने के लिए कहा.
इसके साथ नीतीश कुमार ने कहा कि अगर किसी ने चिट्ठी लिखी तो मैंने जवाब दिया है. कोई अगर ट्वीट कर रहा है, उसे ट्वीट करने दीजिए. मुझे इसके साथ क्या करना है? पार्टी (जेडी-यू) में कोई भी तब तक रह सकता है जब तक वह चाहते हैं, वह चाहे तो जा सकता हैं.