पटना :नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को नीतीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा की ओर से तारकिशोर प्रसाद और रेणु प्रसाद ने शपथ ली. उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे. राष्ट्रीय जनता दल ने समारोह का बहिष्कार किया.
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह. ये है नीतीश का पूरा मंत्रिमंडल
- तारकिशोर प्रसाद (कटिहार)
- रेणु देवी (बेतिया)
- विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन)
- विजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल)
- अशोक चौधरी (विधानपरिषद)
- मेवा लाल चौधरी (तारापुर, मुंगेर)
- शीला कुमारी (फूलपरास, मधुबनी)
- संतोष कुमार सुमन
- मुकेश सहनी
- मंगल पांडे (विधानपरिषद)
- अमरेंद्र प्रताप सिंह (आरा)
- जीवेश मिश्रा (जाले, दरभंगा)
- रामप्रीत पासवान (राजनगर, मधुबनी)
- राम सूरत राय (औराई, मुजफ्फरपुर)
तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का परिचय
कटिहार से चार बार विधायक रहे तारकिशोर प्रसाद का राजनीति में प्रवेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए हुवा था. वो 52 साल के हैं, 2005 से कटिहार विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 12वीं कक्षा तक पढ़े तारकिशोर प्रसाद की बिहार की राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, अतिपिछड़ा वर्ग से आने वाली रेणु देवी बेतिया से चार बार विधायक चुनी गई हैं. नीतीश कुमार के दूसरे कार्यकाल में वह मंत्रिपद भी संभाल चुकी हैं.
रविवार को हुई बैठक में नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. नीतीश ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नीतीश ने पेश किया सरकार बनाने का दावा नीतीश कुमार पहले कब-कब रहे हैं सीएम
- 3 मार्च, 2000 से 10 मार्च, 2000
- 24 नवंबर, 2005 से 24 नवंबर, 2010
- 26 नवंबर, 2010 से 17 मई, 2014
- 22 फरवरी, 2015 से 15 नवंबर, 2015
- 20 नवंबर, 2015 से 26 जुलाई, 2017
- 27 जुलाई, 2017 से 13 नवंबर, 2020