दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार ने फिर कहा, नहीं बनना चाहता था मुख्यमंत्री - nitish kumar again said

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी इस बार काफी हलचल मचाने वाली रही. बैठक में अरुणाचल प्रदेश के 6 जेडीयू विधायकों का भाजपा में जाना छाया रहा. पढ़ें नीतीश कुमार ने बैठक में क्या कहा.

nitish kumar
नीतीश कुमार

By

Published : Dec 27, 2020, 10:30 PM IST

पटना : जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन लोगों ने कहा तो मैंने यह पद संभाल लिया. ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार ने इस तरह की बातें पहली बार कही हैं, इससे पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर इस बात को कहकर नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं.

अरुणाचल का खेल कर रहा परेशान

पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हो रही थी, बैठक से ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 7 विधायकों में से 6 विधायकों को तोड़कर पार्टी में शामिल करा लिया था. इसके बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया. विपक्षी पार्टियां इस मसले पर नीतीश को टारगेट कर रही थीं, तो वहीं नीतीश कुमार इस सवाल को टाल गए थे. हालांकि, उस दौरान उन्होंने कहा था कि कार्यकारिणी की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा. बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल में जो कुछ भी हुआ, वह गठबंधन धर्म के खिलाफ था. हालांकि, इसके बाद त्यागी ने कहा कि बीजेपी से हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है.

बैठक में नीतीश ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि एक व्यक्ति का मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष रहना सही बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार का सीएम तो हूं ही और जो भी अध्यक्ष होगा, वह मेरे साथ ही रहेगा. इसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से तमाम सदस्यों ने समर्थन दिया. उसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह की अगुवाई में पार्टी और आगे बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details