दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर - no plastic life fantastic

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम 'नो प्लास्टिक, लाइफ फैंटास्टिक' रखी गई है. देखें इस मुहिम की 11वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट...

nitin ujgaonkar used plastic bottles for house construction in amravati maharashtra etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 22, 2019, 7:07 AM IST

अमरावती : ऐसे समय में जबकि प्लास्टिक कई मायनों में एक वैश्विक चुनौती बन गया है, महाराष्ट्र के नितिन उजगांवकर एक अभिनव विचार के साथ सामने आए हैं.

नितिन अमरावती के राजुरा शहर में रहते हैं. वह प्लास्टिक अपशिष्ट का उपयोग कर पर्यावरण के अनुकूल घर बनाते हैं.

नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर

नितिन उजगांवकर ने 20 हजार से ज्यादा प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कर एक शानदार घर का निर्माण किया है, जिसे देख कर आप चकित रह जाएंगे. नितिन का आइडिया भारत की प्लास्टिक समस्या का एक समाधान हो सकता है.

हम अपने आस-पास ईंट, बालू और सीमेंट से बने घर तो आसानी से देख सकते हैं, लेकिन प्लास्टिक की बोतलों से घर बनाना भारत में बिल्कुल नया विचार है.

नितिन ने कानून की पढ़ाई कर मास्टर्स डिग्री हासिल की है. वह अपनी हॉबी पूरी करने के लिए कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय कर रहे हैं. वह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में हमेशा कुछ नया और इनोवेटिव करने की सोच रखते हैं.

इस संबंध में बातचीत के दौरान नितिन ने कहा कि पांच साल पहले सुबह में टहलने के दौरान मुझे सड़क के किनारे प्लास्टिक की खाली बोतलों का अंबार मिला.

उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा की इन बोलतों को कैसे रिसाइकिल किया जा सकता है. इंटरनेट पर खोजने के दौरान मुझे कई आइडिया मिले.'

वहीं, परिजनों की प्रतिक्रिया पर नितिन बताते हैं कि उनके आइडिया से सभी लोग हैरान थे, लेकिन धीरे-धीरे सभी लोगों ने इस पर विश्वास किया. उन्होंने बताया कि घर के पीलर का निर्माण करने के लिए सीमेंट और ईंटों का प्रयोग किया गया है. घर के दीवारों के लिए प्लास्टिक की बोतलों और बालू का उपयोग किया गया है.

नितिन का यह आइडिया निकट भविष्य में देश में लगातार बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने में मददगार साबित हो सकता है.

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details