नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने दूसरे कार्यकाल को शुरू करते ही राजमार्गों के निर्माण में 15 लाख करोड़ रुपये निवेश करने से लेकर खादी एवं एमएसएमई उत्पादों का वैश्वीकरण कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को गति देने की योजना तैयार की है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद पीटीआई-भाषा को दिये पहले साक्षात्कार में गडकरी ने कहा कि आगे का मिशन जीडीपी वृद्धि को तेज करना है, चाहे यह राजमार्गों पर ध्यान देकर हो या एमएसएमई क्षेत्र के जरिये हो.
गडकरी ने कहा, 'राजमार्गों के लिये ब्लूप्रिंट पहले ही तैयार है. हमारी योजना राजमार्गों के क्षेत्र में कम से कम 15 लाख करोड़ रुपये का काम करने की है जिनमें 22 हरित एक्सप्रेसवे का निर्माण, सभी रुकी परियोजनाओं की अगले 100 दिनों में शुरुआत तथा पावरग्रिड की तर्ज पर सड़कों का ग्रिड तैयार करना शामिल है.'
उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यालय में उनके विभिन्न मंत्रालयों ने 17 लाख करोड़ रुपये खर्च किये. इनमें 11 लाख करोड़ रुपये का खर्च अकेले राजमार्ग क्षेत्र में किया गया.
गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बारे में कहा कि इससे लोगों के पार्टी केंद्रित राजनीति, जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठने का पता चलता है. इससे यह भरोसा मजबूत होता है कि लोगों को विकास चाहिये.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों में यह संदेश गया कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार एवं कालाधन के खिलाफ है. कल्याण की योजनाओं, आवास, गैस, बिजली और स्वास्थ्य बीमा इन सभी मुहिमों से गरीबों को लाभ हुआ है.