नई दिल्ली : झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव जारी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झारखंड चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके अलावा उन्होंने नागरिकता बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा झारखंड में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जाति-धर्म-पंथ और समुदाय के नाम पर चुनाव नही लड़ती है. सीएम रघुबर दास ने राज्य में काफी काम किया है. हर राज्य में सरकार के प्रति थोड़ी बहुत नाराजगी होती है और वह अगर झारखंड में होगी भी तो जनता पार्टी का ही साथ देगी.
नागरिकता बिल के सवाल पर गडकरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नागरिकता बिल पर लोगों में संशय पैदा कर रही है और पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसा बढ़ाने का काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर उनके 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा. गडकरी ने राहुल गांधी के बयान को शर्मनाक बताया. गडकरी कहा कि राहुल गांधी के बयानों को जनता गंभीरता से नही लेती है और उनका बयान अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा बयान देकर राहुल गांधी ने न सिर्फ समाज की महिलाओं और राजनीति का अपमान किया है, बल्कि अपनी पार्टी का भी नुकसान किया है. अगर वह बड़े मन के नेता हैं तो उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए.