नई दिल्ली : जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 13 महीनो में गंगा से संबंधित सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा कर दिया है. उन्होंने यह बात स्वच्छ गंगा आंदोलन के लिए धन जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही.
अगले 13 महीनो में गंगा से संबंधित सभी लंबित परियोजनाएं होंगी पूरी: गडकरी - स्वच्छ गंगा आंदोलन
नितिन गडकरी ने उन सभी राज्य सरकारों की सराहना की जिन्होंने स्वच्छ गंगा आंदोलन में अपना योगदान दिया.
कार्यक्रम के दृश्य.
गडकरी को बधाई देते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया, 'गडकरी के नेतृत्व में, भारत अब दुनिया का सबसे तेज राजमार्ग निर्माण वाला देश है और मुझे विश्वास है कि वह मार्च तक सभी गंगा परियोजनाओं को पूरा करने के अपने वादे को पूरा करेंगे.'