मुंबई : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को मुंबई और पुणे के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया. दो शहरों के बीच चलने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा है.
बस चलाने वाली प्रसन्ना पर्पल मोबिलिटी सोल्यूशंस ने कहा है कि इस लग्जरी बस में 43 लोग बैठक सकते हैं. इसका विनिर्माण मित्र मोबिलिटी सोल्यूशन ने किया है और यह एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक जा सकती है। यह दैनिक आधार पर दो बार चलेगी.
प्रसन्ना र्पपल मोबिलिटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रसन्ना पटवर्द्धन ने कहा कि के पास करीब 1,300 इलेक्ट्रिक बसें हैं और वह महाराष्ट्र तथा आसपास के दूसरे राज्यों में भी सेवा शुरू करने पर गौर कर रही है.