दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

नागपुर से लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराने से पहले अपनी चल अंचल सपंति की घोषणा की.

By

Published : Mar 26, 2019, 2:18 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव का टिकट लेने से पहले अपनी 25.12 करोड़ रुपये की चल एंव अंचल सपंति की घोषणा की. बता दें नितिन नागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार है.

नितिन ने सोमवार को लोकसभा सीट के लिए अपना नामाकंन पत्र दाखिल करा लिया है. जिसका मतदान 11 अप्रैल को होने जा रहा है. उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, साल 2013-14 में उनकी कुल आय 2,66,390 रुपये और 2017-18 में 6,40,700 रुपये रही.

वहीं हलफनामे के अनुसार, उनके पास 69,38,691 रुपये की चल संपत्ति जबकि उनकी पत्नी के पास 91,99,160 रुपये की चल संपत्ति है.

पढ़ें: जब सुषमा ने गडकरी को दिया आशीर्वाद, लोगों ने की तारीफ

संयुक्त हिंदू परिवार (एचयूएफ) के नाम पर कुल 66,07,924 रुपये की संपत्ति गडकरी के पास है. तो इस तरह, गडकरी के पास 6,95,98,325 रुपये और उनकी पत्नी के पास 6,48,60,325 रुपये की अचल संपत्ति है. एचयूएफ के नाम पर उनकी कुल 9,40,31,224 रुपये की संपत्ति है.

वहीं गडकरीन ने हाल ही में नागपुर के धपेवाडा में 29 एकड़ की कृषि भूमि अपने पास होने की घोषणा की है जिसमें से 15 एकड़ उनकी पत्नी के नाम पर और 14.60 एकड़ एचयूएफ के नाम पर पंजीकृत है.

गडकरी ने महाल (नागपुर) में एक पैतृक मकान और वरली (मुंबई) में एक एमएलए सोसायटी में एक फ्लैट होने की घोषणा की है.

केंद्रीय मंत्री ने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने बचत योजना, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयरों में 3,55,510 रुपये निवेश किए हैं. वहीं उनके बैंक खाते में 8,99,111 रुपये हैं. उनकी पत्नी के बैंक खाते में 11,07,909 रुपये हैं.

वरिष्ठ भाजपा नेता पर बैंक का 1,57,21,753 रुपये का कर्ज भी है. गडकरी ने छह कारों की भी घोषणा की है जिनमें से चार उनकी पत्नी के नाम पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details