दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीति आयोग इनोवेशन रैंकिंग : अर्श पर कर्नाटक, फर्श पर बिहार - इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020

नीति आयोग की सूची में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल को शीर्ष पांच राज्यों में जगह मिली है. सूचकांक में झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार सबसे नीचे रहा.

niti-innovation
नीति आयोग

By

Published : Jan 20, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 11:32 PM IST

नई दिल्ली :नीति आयोग की सूची में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल को शीर्ष पांच राज्यों में जगह मिली है. बुधवार को नीति आयोग ने दूसरा नवाचार सूचकांक (इनोवेशन इंडेक्स) जारी किया.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत ने यह सूचकांक जारी किया. इसे ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर विकसित किया गया है. सूचकांक में झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार का स्थान सबसे नीचे रहा. कर्नाटक लगातार दूसरे साल सूचकांक में शीर्ष पर रहा. केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली सबसे ऊपर है, जबकि पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश शीर्ष स्थान पर है.

राज्यों में नवाचार को लेकर नीति आयोग की सूची

प्रमुख राज्यों में औसत नवाचार स्कोर 25.35 है. कर्नाटक 42.5 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र 38 के नवाचार स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बिहार 14.5 पर अंतिम स्थान पर रहा. इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 ने कहा कि राज्य की नवाचार क्षमताओं में भी वृद्धि हुई है. भारत नवाचार सूचकांक 2020 नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयासों और उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्थान देता है.

पढ़ें- 10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 22 जनवरी को

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भारत इनोवेशन इंडेक्स राज्यों के नवाचार परिणामों को मापने और 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को साकार करने के लिए बड़ा कदम है. कांत ने बताया कि सूचकांक में राज्यों को स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि सहित विभिन्न मापदंडों के आधार पर स्थान दिया गया है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details