दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SDG सूचकांक रिपोर्ट : केरल, हिमाचल व आंध्र प्रदेश की  प्रगति सबसे अच्छी - एसडीजी

सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में राज्यों की प्रगति संबंधी नीति आयोग की इस साल की रपट में केरल, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं जबकि बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में राज्यों की प्रगति संबंधी नीति आयोग की इस साल की रिपोर्ट में केरल, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं.

नीति आयोग की एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार उनके प्रदर्शन को आंका जाता है और उनकी रैंकिंग की जाती है.

एसडीजी भारत सूचकांक-2019 के अनुसार बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने सूचकांक जारी करते हुए कहा, 'संयुक्त राष्ट्र का 2030 का एसडीजी लक्ष्य भारत के बिना कभी भी हासिल नहीं किया जा सकता. हम सतत विकास के संयुक्त राष्ट्र में तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.'

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और सिक्किम में 2018 के मुकाबले अच्छी प्रगति देखने को मिली जबकि गुजरात जैसे राज्यों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ.

भारत का इस मामले में समग्र प्राप्तांक सुधर कर 2019 में 60 पर पहुंच गया, जो 2018 में 57 था.

नीति आयोग द्वारा तैयार एसडीजी-भारत-सूचकांक में संयुक्त राष्ट्र की एसडीजी के 17 क्षेत्रों में से 16 को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-नीति आयोग के सदस्य ने कहा, जीएसटी की सिर्फ दो दरें हों, बार-बार नहीं हो बदलाव

सूचकांक तैयार करते समय राज्यों के प्रदर्शन को 100 संकेतकों की तात्कालिक स्थिति का आकलन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने ऐसे 306 संकेतकों की पहचान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details