दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निशंक करेंगे जेईई एडवांस की डेट और आईआईटी में एडमिशन संबंधित घोषणा - जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा, मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम छह बजे घोषणा करूंगा. जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.

Nishank
रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Jan 4, 2021, 2:10 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बृहस्पतिवार सात जनवरी को जेईई एडवांस 2021 की तिथि और आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे.

निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम छह बजे घोषणा करूंगा. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी, जो चार मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी. परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे.

पढ़ें : गर्व के क्षण : जब पिता ने अपनी उच्चाधिकारी बेटी को किया सलाम

पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी. यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे. जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details