दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया ट्रस्ट की अपील, महिलाओं पर अपराध करने वालों को टिकट न दें - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

साल 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़ित के परिवार द्वारा बनाए गए निर्भया ज्योति ट्रस्ट ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को अंजाम देने वालों को बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट न दें.

Bihar Assembly Elections
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 11, 2020, 4:39 PM IST

नई दिल्ली : साल 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़ित के परिवार द्वारा बनाए गए निर्भया ज्योति ट्रस्ट ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को अंजाम देने वालों को बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट न दें. ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि राजनीतिक दलों को वोट बैंक की राजनीति में शामिल न होकर बिहार चुनाव में बेदाग पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट देना चाहिए.

महिलाओं का बढ़ेगा सम्मान

बयान में कहा गया, हम अनुरोध करते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को अंजाम देने की पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट न दिए जाएं. बेदाग पृष्ठभूमि वाले लोग विधानसभा पहुंचेंगे तो इससे महिलाओं का सम्मान भी बढ़ेगा.

पढ़ें-राजग को जेडीयू की विभाजनकारी राजनीति से ज्यादा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details