नई दिल्ली : निर्भया मामले में मौत की सजा पाए चारों दोषियों आज (शुक्रवार) को तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. फिलहाल तीन दोषियों को जेल नंबर 2 और एक दोषी को जेल नंबर 4 में रखा गया है.
गौरतलब हो कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल के अधिकारियों को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने राज्य के दो जल्लादों की सेवा मांगी थी ताकि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों को फांसी दी जा सके.