दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथरस पीड़िता के लिए लड़ेंगी निर्भया की वकील, आरोपियों की ओर से एपी सिंह - Seema Samridhi

हाथरस मामले में अब पीड़िता का केस अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा लड़ेंगी. हाथरस पीड़िता के परिवार ने भी इस पर सहमति जता दी है. सीमा ने ही निर्भया का केस भी लड़ा था. दूसरी ओर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भी इस मामले में कूद पड़ी है. महासभा ने कहा है कि 2012 के निर्भया मामले में दोषियों की ओर से पैरवी करने वाले एपी सिंह हाथरस मामले में आरोपियों की ओर से पैरवी करेंगे.

nirbhaya advocate Seema Kushwaha to appear for hathras victims
हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाएंगी इंसाफ

By

Published : Oct 5, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:11 AM IST

नई दिल्ली : निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा अब हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाएंगी. उन्होंने गैंगरेप और हत्या के इस मामले में पीड़िता की तरफ से पैरवी का फैसला किया है. पीड़ित परिवार ने भी इसके लिए सहमति जताते हुए आवश्यक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में अधिवक्ता सीमा ने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी और उन्हें उम्मीद है कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी.

दूसरी ओर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने यूपी के हाथरस मामले में सवर्ण समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा मानवेन्द्र सिंह ने कहा है कि हाथरस गैंगरेप मामले में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है.

एपी सिंह करेंगे दोषियों की पैरवी

निर्भया के दोषियों के लिए एपी सिंह करेंगे पैरवी

क्षत्रिय महासभा आरोपियों की ओर से पैरवी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील वकील एपी सिंह को रखने का फैसला किया गया ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. बैठक में फैसला किया गया कि वकील एपी सिंह की फीस क्षत्रिय महासबा के पदाधिकारी आपस में सहयोग कर देंगे. बता दें कि वकील एपी सिंह ने निर्भया गैंगरेप मामले में सभी आरोपियों की ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में पैरवी की थी.

यूपी पुलिस शुरू से कर रही लीपापोती
अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने बताया कि जहां निर्भया के मामले में उन्हें दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में पुलिस का सहयोग मिला, तो वहीं इस मामले में शुरू से यूपी पुलिस लीपापोती करती रही. उनके लिए दोषियों को सजा तक पहुंचाना आसान नहीं होगा, लेकिन उनकी जानकारी में कई ऐसे तथ्य एवं साक्ष्य सामने आए हैं, जिसकी मदद से दोषियों को सख्त सजा दिलवाने में वह कामयाब होंगी. इनमें सबसे महत्वपूर्ण पीड़िता की मौत से पहले दिया गया बयान है, जो अपने आप में अपराधियों के दोष को साबित करने के लिए काफी है. इसके अलावा पीड़ित के परिवार से आरोपियों के परिवार की दशकों पुरानी रंजिश भी इनके अपराध को साबित करने में महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी.

अधिवक्ता सीमा समृद्धि से खास बातचीत.

पढ़ें:हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

दहशत में परिवार, दिल्ली ट्रांसफर करवाएंगी मामला
अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने बताया कि इस घटना के बाद से पीड़िता का परिवार दहशत में है. अभी तक जहां गांव के दलित परिवार उच्च जाति के लोगों के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाते थे, तो वहीं उन लोगों ने एफआईआर दर्ज करवा दी है. इसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में उनके लिए अदालत तक केस लड़ना आसान नहीं होगा. उन्हें हर पल अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है. इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट में जल्दी याचिका दायर कर इस मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए अपील करेंगी. दिल्ली में इस मामले का जहां एक तरफ फेयर ट्रायल होगा, तो वहीं दूसरी तरफ पीड़िता का परिवार भी सुरक्षित महसूस करेगा.

यूपी पुलिस पर हो एफआईआर
अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने बताया इस मामले में शुरू से यूपी पुलिस लापरवाही बरत रही है. उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एसआईटी ठीक दिशा में जांच कर रही थी, लेकिन अब सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि निर्भया कांड के बाद जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट के बाद यह तय किया गया था कि इस तरह के जघन्य अपराध में अगर कोई पुलिसकर्मी लीपापोती करता है तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इस मामले में यूपी पुलिस का जिस प्रकार का रवैया रहा है उसे लेकर उन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, जिन्होंने लापरवाही बरती है.

पढ़ें:उदित राज को धरने के बाद मिली हाथरस जाने की इजाजत, बोले-योगी सरकार बर्खास्त हो

निर्भया कांड के बाद भी नहीं आया बदलाव
अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि निर्भया मामले में दोषियों को फांसी की सजा होने के बाद बदलाव आएगा और इस तरह के अपराध दोबारा नहीं होंगे, लेकिन जिस तरीके से निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में 7 साल से ज्यादा का समय लग गया. इससे यह साफ हो गया कि अपराधियों को जल्दी सजा नहीं मिलने वाली है. पुलिस पूरी ईमानदारी से प्रयास नहीं करती और अदालत में फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी लंबा समय लगता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो कानून बनाए जाते हैं वह केवल कागज में ही देखने को मिलते हैं. यही वजह है कि आज भी अपराधियों में डर नहीं है और वह इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम दे देते हैं. इस मामले में भी दोषियों को वह फांसी के फंदे तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी, ताकि हाथरस की इस बेटी को न्याय मिल सके.

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details