नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के युवाओं का गुमराह होना, चरमपंथ और हिंसा का रास्ता अपना लेना एक गंभीर चुनौती है. हिंसा और आतंक के खात्मे के लिए भारतीय सेना लगातार काम कर रही है. इस संबंध में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा (सेवानिवृत्त) का कहना है कि वहां के युवाओं को सही इतिहास बताया जाना जरूरी है.
बता दें कि निर्भय शर्मा भारतीय सेना के सम्मानित अधिकारी रहने के अलावा मिजोरम और अरुणाचल के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर के युवाओं के बीच गलत कहानी और धारणा का प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनेक कारणों में से एक है, जिसके कारण वे भारत सरकार से घृणा और नफरत करते हैं.
निर्भय शर्मा ने 2004 का वाकया याद करते हुए कहा 'मैं बारामूला में पदस्थापित था. एक बार मुझे एक कॉलेज में रुककर वहां के युवाओं से संवाद करना था. मैंने उनसे 1947 में हुई मार-काट का जिक्र किया. उनसे पूछा- क्या उन्हें पता है कि 1947 में क्या हुआ था?'
बकौल शर्मा 'युवाओं में से एक ने जवाब दिया. हां, हमें पता है कि भारतीय सेना आई, लूटपाट की, डाका डाला और हमारी महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए. वो पाकिस्तानी थे, जिन्होंने आकर हमें बचाया.'