दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लंदन में बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, कांग्रेस ने कसा तंज - pnb

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटले को अंजाम देने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में देखा गया है. खबर है कि वह लंदन की सड़कों पर घुमता मिला. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नीरव इस बात से बेखौफ है कि भारत की जांच एजेंसी उसे तलाश रही है.

नीरव मोदी ( सौ.द टेलीग्राफ-लंदन)

By

Published : Mar 9, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Mar 9, 2019, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/लंदन:एक अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उसने सिर्फ 'नो कमेंट' कहा.

वीडियो-(सौ.द टेलीग्राफ-लंदन)

नीरव मोदी को इस तरह लंदन की सड़कों पर बेखौफ घुमता देख कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर निशाना साधा है.

कांग्रेस का कहना है कि एक पत्रकार नीरव मोदी को ढूढ लेता है और मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पा रही है. मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या मोदी अपने आपको, नीरव मोदी या उन्हें भगाने वाले लोगों का बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस पर अब कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बगैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर पीएम के साथ विदेश में फोटो खिचवाओं, लंदन में ₹73Cr के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का!! मोदी है तो मुमकिन है.!
ईडी ने 15 फरवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

शुक्रवार को नीरव के अलीबागस्थित रिहायशी बंगला को धवस्त किय गया है.

कथित रूप से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की. 13 हजार करोड़ के इस घोटाले के बाद से नीरव और मेहुल फरार है.
अभी तक नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद 1,725.36 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए.

Last Updated : Mar 9, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details