दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PNB घोटाला : नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया - धोखाधड़ी करने के केस

नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. मुंबई की एक अदालत ने पीएनबी घोटाला में ये फैसला सुनाया है. जानें पूरा मामला

etvbharat
नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया

By

Published : Dec 5, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:25 PM IST

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े आर्थिक अनियमितता के मामले (पीएनबी घोटाला) में मुंबई की अदालत ने नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है.

दरअसल, एक विशेष अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया है. आदेश प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर आया है.

बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के केस में कार्रवाई चल रही है.

नीरव मोदी विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (PMLA) के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया गया है.

PMLA अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था.

ये भी पढ़ें: भगोड़ों ने लगाया 18 हजार करोड़ का चूना

नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है. यह गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है जिसकी वजह से सरकारी बैंक को दो अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था.

गौरतलब है कि नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था और अभी उसे भारत लाए जाने की प्रत्यर्पण प्रक्रिया लंबित है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details