मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े आर्थिक अनियमितता के मामले (पीएनबी घोटाला) में मुंबई की अदालत ने नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है.
दरअसल, एक विशेष अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया है. आदेश प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर आया है.
बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के केस में कार्रवाई चल रही है.
नीरव मोदी विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (PMLA) के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया गया है.