दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज - नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में लंदन के रॉयल कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. जज ने मोदी के वकील को भी लगाई फटकार......

नीरव मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 12, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की अदालत से झटका लगा है. दरअसल, अदालत ने नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार कर दिया. इसके अलावा जज ने नीरव को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए ये शक जताया है कि अगर बेल मिली तो सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है.

सुनवाई के दौरान जज की तरफ से नीरव मोदी के वकील को फटकार भी लगाई गई है. जज ने कहा कि वह इस बात पर यकीन नहीं कर सकते कि बेल मिलने पर किसी सबूत को नष्ट नहीं किया जाएगा. सुनवाई के दौरान जज ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि भविष्य में क्या होगा, कौन जानता है.

ट्वीट सौ. (एएनआई)

पढ़ें: मुंबई में दिखा चक्रवात 'वायु' का असर, तेज हवाओं के साथ गिरे पेड़

जज ने कहा कि याचिकाकर्ता पर कई देशों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, ऐसे में जमानत देना ठीक नहीं होगा. बता दें कि ये चौथी बार है जब नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है.

इससे पहले लंदन की ही एक अदालत ने नीरव मोदी को 26 जून तक जेल (न्यायिक हिरासत) में रहने का फैसला सुनाया था. 48 साल का कारोबारी नीरव मोदी हिंदुस्तान में 13,000 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में वॉन्टेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details