चेन्नई :जहां कुछ कर दिखाने की चाह होती है वहां उम्र मायने नहीं रखती. तामिलनाडु के डिंडीगुल जिले के एक छात्र ने एप्लीकेशन बनाया है. जो वॉट्सएप को टक्कर दे रहा है. इसे बनाने वाला छात्र प्रिनेश नौवीं कक्षा का छात्र है.
नौवीं कक्षा के छात्र ने बनाया मोबाइल एप प्रिनेश ने इस जेट लाइव चैट एप्लिकेशन को बनाने के बाद उसे गुगल पर भेज दिया था. जिसे एक कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया और इस एप को गुगल स्टोर पर भेज दिया गया.
प्रिनेश बताते हैं कि उन्हें सेल फोन पर काम करना बहुत अच्छा लगता था. उसने गुगल प्ले स्टोर में कई सारे एप देखकर निर्णय लिया कि उसे भी अपना एक एप बनाना है. इसके लिए उसने कोडिंग सीखना शुरू कर दिया. परिवार सहित सभी ने उसे इस काम के लिए बहुत प्रोत्साहित किया.
वह इस एप के बारे में बताते हैं कि वॉट्सएप की तरह इस नए एप में एक स्ट्रोक पर पंद्रह व्यक्तियों के संदेश भेज सकतें हैं इसके साथ ही आसानी से बड़ी फाइलों को साझा किया जा सकता है. साथ ही इसमें नोट टू सेल्फ आप्शन है. जिसमें भेजे गए निजी चैट, ऑडियो वीडियो सुरक्षित रूप से स्टोर हो जाएंगे. इसके साथ ही इस एप को मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका जैसे कई देशों में पचास हजार से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने इसे डाउनलोड किया है. जिसमें कई प्रकार की विशेषताएं हैं.
प्रिनेश को इस एप्लिकेशन को बनाने में दो महीने का समय लगा. वह जिस निजी संस्थान में अध्ययन कर रहा है वहां प्रिनेश का सम्मान समारोह आयोजिक किया गया. इस समारोह में वेदसंघुर विधायक परमशिवम ने प्रिनेश और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि उसे नया कंप्यूटर भी खरीद कर उपहार में देंगे.
पढ़ें -आईआईटी छात्रों ने बनाया वाइज एप, 2जी इंटरनेट पर भी होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
प्रिनेश कहते हैं कि मेरे माता-पिता ने इस एप्लिकेशन को बनाने में सबसे ज्यादा मदद की. मैंने अपने शिक्षकों से बहुत सारे संदेह पूछे. मेरे पिता ने मेरा मार्गदर्शन किया. मैं अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं.